भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को मंत्रिमंडल फेरबदल के बाद अपनी नई टीम बनानी है.यह माना जा रहा है कि शाह की पुरानी टीम में ही कुछ मामूली नियुक्तियां होंगी. नए लोगों में झारखंड के मुख्यमंत्री रहे अर्जुन मुंडा को महासचिव और मोदी मंत्रिमंडल से हटाए गए रामशंकर कठेरिया को उपाध्यक्ष बनाए जाने की उम्मीद है.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की टीम से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम रूपाला को अभी हाल में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई है. संगठन से सरकार में भेजे जाने के कारण उपाध्यक्ष पद पर जगह खाली हुई है. उपाध्यक्ष पद पर संभावना है कि रामशंकर कठेरिया को जगह मिल जाए.
महासचिव पद पर एक नियुक्ति करने की योजना है क्योंकि अनुसूचित वर्ग से किसी को रखा जाना है. भाजपा आदिवासी कोटे से अर्जुन मुंडा को रखा जा सकता है. भाजपा के प्रवक्ता एमजे अकबर को भी सरकार में भेजा गया है इसलिए उनकी जगह कोई नया प्रवक्ता का नाम भी आ सकता है.