भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने पश्चिम बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर विवादित टिप्पणी की है.प्रज्ञा ठाकुर ने बंगाल में हो रही हिंसा पर ट्वीट किया और बीजेपी के अलावा आरएसएस को भी टैग किया.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा मुमताज लोकतंत्र, हिंदुओं, बंगाल बीजेपी के कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या, बलात्कार. हे कलंकिनी.. बस्स. शठे शाठ्यम समाचरेत, टिट फॉर टैट करना ही होगा. राष्ट्रपति शासन और एनआरसी. बस यही उपाय हैं.
संतो और वीरों की भूमि पर ताड़का का शासन हो गया. अब तो राम बनना ही होगा. जय श्री राम.मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर ट्वीट किया और इसे लोकतंत्र की हत्या बताया.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा पश्चिम बंगाल में जिस प्रकार से टीएमसी के कार्यकर्ताओं द्वारा लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, जनता पर अत्याचार किया जा रहा है, वह अत्यंत दुःखदायी और निंदनीय है. जनता ने अगर टीएमसी को जनादेश दिया है, तो उन्हें इसका सम्मान करना चाहिए.पश्चिम बंगाल में विधान सभा की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में मतदान हुए थे.
2 मई को मतगणना में तृणमूल कांग्रेस ने 213 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि भारतीय जनता पार्टी के हिस्से में सिर्फ 77 सीटें आईं. वहीं लेफ्ट और अन्य को 1-1 सीट मिली है. दो सीटों पर उम्मीदवारों की मौत की वजह से चुनाव नहीं हुए थे और उन सीटों पर 16 मई को वोट डाले जाएंगे.