भाजपा सांसद ने खड़ी की मोदी सरकार के लिये मुश्किलें

modi42-655x360

संसद के शीतकालीन सत्र की पूर्वसंध्या पर आज भाजपा के एक और सांसद ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के लिये मुश्किलें खड़ी करते हुए बढ़ती महंगाई को हाल में सम्पन्न बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के प्रमुख कारणों में से एक बताया।मउ के घोसी क्षेत्र से भाजपा के सांसद हरिनारायण राजभर ने यहां संवाददाताओं से कहा, महंगाई की वजह से भाजपा बिहार विधानसभा चुनाव हार गयी। उस चुनाव में महंगाई एक बड़ा मुद्दा था। भाजपा के प्रति अपना अगाध समर्थन जाहिर करते हुए पार्टी सांसद ने कहा कि पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नहीं बल्कि भाजपा को वोट दिया था।

उन्होंने प्रधानमंत्री पर पार्टी सांसदों को विश्वास में लिये बगैर काम करने का आरोप भी लगाया।महंगाई तथा कई अन्य ज्वलंत मुद्दों पर राजभर ने कहा, मोदी जी कोई भी काम हम लोगों से पूछकर नहीं करते। इसका जवाब वह ही दे पाएंगे। प्रधानमंत्री के एक के बाद एक विदेश दौरे के बारे में पूछे जाने पर सांसद ने तंज भरे लहजे में कहा कि मोदी विदेश में चमक रहे उस कोहेनूर हीरे को वापस लेने गये हैं जो भारत से लूटकर ले जाया गया था।

गौरतलब है कि सलेमपुर से भाजपा सांसद रवीन्द्र कुशवाहा ने कल कुछ केन्द्रीय मंत्रियों पर अन्य पिछड़ा वर्ग के सांसदों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि वह इन मंत्रियों के आचरण और उपेक्षा का मुद्दा पार्टी संसदीय दल की बैठक में उठाएंगे।उन्होंने कहा था, केन्द्र सरकार के अनेक मंत्री सामंती मानसिकता से ग्रस्त हैं और वे पार्टी के अन्य पिछडा वर्ग सांसदों की लगातार उपेक्षा कर रहे हैं।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …