बीजेपी सांसद पूनम माडम सोमवार को एक 10 फीट गहरे नाले में गिर गईं. उनके सिर और पैर में चोटें आई हैं.ये हादसा तब हुआ जब इलाके में अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा था.पूनम नाले के ऊपर बने एक सीमेंट स्लैब पर खड़ी थीं और नगर निगम के लोगों से बात कर रही थीं.
इसी दौरान अचानक स्लैब टूट गया और वह नाले में गिर गईं. उनके साथ खड़े लोग भी नाले में गिर गए.सांसद को नाले से पास ही खड़ी फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला.उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया. उनके सिर और पैर में चोटें आई हैं.