कोरोना वायरस की चपेट में आने से BJP विधायक रमेश दिवाकर का हुआ निधन

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के सदर से भाजपा विधायक रमेश दिवाकर की कोरोना से मौत हो गई है. विधायक रमेश दिवाकर कुछ दिन पहले कोरोना की चपेट में आ गए थे. हालत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां पर इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है.

भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में रमेश दिवाकर को औरैया सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया था. क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयत्नशील रहने के साथ सहज उपलब्धता और मिलनसार स्वभाव के चलते उनके निधन को लोग क्षेत्र की बड़ी क्षति के रूप में देख रहे हैं.

विधायक के निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. भारतीय जनता पार्टी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने विधायक रमेश दिवाकर के असामयिक निधन पर शोक जताया है.जिले के तिलक नगर कॉलोनी में रहने वाले 56 वर्षीय रमेश दिवाकर पिछले दो दशक से ज्यादा समय से भाजपा से जुड़े हुए थे.

उन्होंने अपनी सियासी पारी की शुरुआत औरैया शहर के चौधरी विशंभर सिंह भारती विद्यालय में बतौर व्यायाम शिक्षक से की थी. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे रमेश दिवाकर ने 2009 और 2014 में इटावा सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी से टिकट की मांग की थी.

औरैया सदर भाजपा विधायक रमेश चंद्र दिवाकर की शादी लक्ष्मी देवी से हुई थी. इनके दो बड़ी बेटियां और दो बेटे हैं. वर्ष 1964 में इनका जन्म इटावा में हुआ था. औरैया जिला तब इटावा जनपद की तहसील हुआ करता था.

वर्ष 2000 से आरएसएस से जुड़े रहे. वर्ष 2004 से सक्रिय राजनीति में आए. जिसके बाद भाजपा ने नगर मंत्री, जिला मंत्री, महामंत्री और वर्ष 2016 में जिला अध्यक्ष बनाया. वर्ष 2017 में बीजेपी ने टिकट दिया जिसके बाद वे विधायक बने.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *