उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होने हैं. ऐसे में पूरे प्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज है. दरअसल सीतापुर से बीजेपी विधायक राकेश राठौर ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात की है. इसको लेकर एक बार फिर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है.
राकेश राठौर सीतापुर सदर सीट से बीजेपी विधायक हैं.हालांकि इस मुलाकात की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है. लेकिन सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से बीजेपी विधायक राकेश राठौर की मुलाकात के बाद सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी विधायक जल्द ही सपा का दामन थाम सकते हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले विधायक राकेश राठौर कई मुद्दों पर अपनी ही सरकार पर सवालिया निशान खड़े कर चुके हैं. इस बीच उनकी सपा सुप्रीम से मुलाकात ने प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है.