महाराष्ट्र में भंडारा से बीजेपी विधायक रामचंद्र अवसरे पर एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने का आरोप है और उनकी यह हरकत वीडियो में कैद हो गई है। ये घटना बुधवार रात की बताई जा रही है।दरअसल, बताया जा रहा है कि बीजेपी की तिरंगा यात्रा के दौरान विधायक के ड्राइवर से एक पुलिसकर्मी की कहासुनी हो गई।
विधायक तिरंगा यात्रा खत्म होते ही पुलिस स्टेशन पहुंचे और पुलिस इंस्पेक्टर के सामने ही पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार दिया। गौर हो कि बीते दिनों एनसीपी विधायक सुरेश लाड की दबंगई देखने को मिली थी, जब उन्होंने डिप्टी कलेक्टर को थप्पड़ मारते कैमरे में कैद हो गए थे।