गाजियाबाद में फार्च्यूनर कार सवार अज्ञात हमलावरों ने बृहस्पतिवार रात भाजपा नेता ब्रजपाल तेवतिया की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.इस हमले में तेवतिया समेत कई लोग घायल हो गए. बताया जाता है कि हमलावरों ने करीब 100 राउंड गोलियां चलायीं है. तेवतिया को पांच गोलियां लगी हैं. गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें नोएडा के फोर्टिस अस्पताल रेफर कर दिया गया.
सूचना मिलने के बाद मेरठ जोन के आईजी सुजीत पांडेय, जिलाधिकारी निधि केसरवानी व एसएसपी केएस एमानुल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. हमले की सूचना मिलने के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने तत्काल उत्तर प्रदेश के आला पुलिस अधिकारियों से बात की . सूचना मिलने के बाद एडीजी ला एंड आर्डर दलजीत चौधरी को गाजियाबाद के लिए रवाना कर दिया गया है.
मेरठ जोन के आईजी सुरजीत पांडे ने बताया कि भाजपा नेता ब्रजपाल तेवतिया मुरादनगर में अपने कुछ परिचितों से मिलने के बाद गाजियाबाद लौट रहे थे. शाम करीब साढ़े सात बजे वह जैसे ही टेलीफोन एक्सचेंज के पास पहुंचे एक गाड़ी में सवार हमलावरों ने तेवतिया की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.बताया गया है कि बदमाश आधुनिक हथियारों से लैस थे. इस हमले में ब्रजपाल तेवतिया गंभीर रूप से घायल हो गए.
उनके साथ बैठे और कई लोगों को भी गोलियां लगी हैं. घटनास्थल पर काफी दूर तक कांच के टुकड़े बिखरे पड़े थे. उन्होंने बताया कि मुरादनगर व आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है. मोदी नगर में एसआरएम यूनिवर्सिटी के पास बदमाशों की लोकेशन ट्रेस की गई है. इसके बाद काम्बिंग के दौरान पुलिस ने हमलावरों द्वारा वारदात में प्रयुक्त कार, एक एक-47 राइफल व दो पिस्टल बरामद कर ली.