भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने उनके खिलाफ दर्ज एक मामले के सिलसिले में उनके पश्चिमी दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार किया है।जबकि दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस बारे में चुप्पी साधे हुए हैं, पंजाब पुलिस की ओर से भी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
पंजाब पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153-ए (दो समुदायों के बीच तनाव पैदा करना) 505 (अफवाहें फैलाना) और 506 (धमकी देना) के तहत मामला दर्ज किया था।इससे पहले भी पंजाब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी आई थी, लेकिन बग्गा के घर पर नहीं होने के कारण उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई।
उन्हें मोहाली ले जाया जा रहा है।उनकी नजरबंदी के तुरंत बाद, भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कार्रवाई के लिए पंजाब पुलिस की आलोचना की। पार्टी के एक अन्य नेता नवीन जिंदल ने आम आदमी पार्टी पर पुलिस का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया, जबकि प्रवीण शंकर कपूर ने इसे ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ करार दिया।
भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर दावा किया कि तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान घर से गिरफ्तार करके ले गए।बता दें कि बीते दिनों तजिंदर पाल ने अरविंद केजरीवाल की आलोचना की थी।तजिंदर पाल सिंह बग्गा पर भड़काऊ बयान देने, आपराधिक धमकी के आरोप को लेकर मामला दर्ज किया गया था।
बग्गा फिल्म कश्मीर फाइल्स पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान को लेकर उन पर हमलावर रहे हैं।कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री ना करने को लेकर सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में दिए गए बयान पर बग्गा ने ट्वीट करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी।
बता दें कि पहले भी छत्तीसगढ़ में बग्गा के खिलाफ एफआईर दर्ज हो चुका है, जिसमें बग्गा पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप था।