भाजपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री रविन्द्र शुक्ल पर दबंगों ने तेजाब फेंक दिया.तेजाब फेंकते ही उनका गनर व चालक बीच में आ गया, जिससे दोनों झुलस गये और श्री शुक्ल बाल-बाल बच गये.घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में भाजपाइयों ने कोतवाली का घेराव कर दबंगों पर कार्रवाई की मांग की. मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक एसआई को लाइन हाजिर कर दिया.
पूर्व राज्यमंत्री रविन्द्र शुक्ल का कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. उक्त प्रकरण लम्बे समय तक विचाराधीन रहा. हाईकोर्ट तक मामला पहुंचा था. श्री शुक्ल के अनुसार उनके पक्ष में निर्णय होने पर गुरुवार दोपहर जब वह अपनी जमीन पर पहुंचे तो वहां दबंग माफिया राजू कमरया व उसके साथियों ने उन पर तेजाब फेंक दिया.
तेजाब उन पर पड़ता इससे पहले ही उनका गनर महीपत सिंह व चालक अजय सिंह बीच में आ गया, जिससे वह तो बाल-बाल बच गये लेकिन गनर व चालक तेजाब पड़ने से झुलस गये. पूर्व मंत्री का आरोप है कि निर्माण कार्य रुकवाने के लिए दबंगों ने फायरिंग कर उनके वाहन में भी तोड़ फोड़ की. इसके बाद भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचे रविन्द्र शुक्ल ने दबंगों पर कार्रवाई की मांग की. काफी समय तक कोतवाली में हंगामा होता रहा.