दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेएनयू के घटनाक्रम को लेकर भाजपा पर तीखा हमला करते हुए उसे सबसे बड़ी राष्ट्रविरोधी करार दिया है.केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, भाजपा सबसे बड़ी राष्ट्र विरोधी है, वह राष्ट्र विरोधी नारे लगाने वालों को क्यों बचा रही है.गौरतलब है कि नौ फरवरी को जेएनयू परिसर में राष्ट्र विरोधी नारे लगाने की घटना के सिलसिले में विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार समेत अन्य के खिलाफ जांच कर रही एक समिति ने कार्रवाई की अनुशंसा की है.
इससे पहले केजरीवाल के खिलाफ भी 29 फरवरी को हैदराबाद में दर्ज एक प्राथमिकी में राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था. केजरीवाल ने कहा था वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना में बड़े देशभक्त हैं.मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जेएनयू मामले में जो वास्तव में लिप्त हैं उन्हें इसलिए नहीं पकड़ा जा रहा कि कहीं पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती नाराज न हो जाएं.
उन्होंने पूछा कि क्या जम्मू कश्मीर में सरकार बनाना राजद्रोह से अधिक महत्वपूर्ण है.उल्लेखनीय है कि भाजपा ने पीडीपी के मुफ्ती मोहम्मद सईद के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. सईद की मृत्यु हो जाने के बाद उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर में भाजपा के साथ सरकार बनाने के लिए अभी अपने पत्ते पूरी तरह नहीं खोले हैं और इसे लेकर सशंय की स्थिति बनी हुई है.