Ab Bolega India!

बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट में 8 मंत्रियों को दिया टिकट

बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद समेत अपने 9 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की। पहली लिस्ट में 8 केंद्रीय मंत्री शामिल हैं, जिन्हें दोबारा सांसद बनाए जाने की तैयारी है। अप्रैल-मई में बीजेपी के कुल 17 सांसदों का कार्यकाल खत्म होगा। बता दें कि 16 राज्यों की 58 राज्यसभा सीटों के लिए जरूरत पड़ने पर 23 मार्च को मतदान होगा।

इसी दिन वोटों की गिनती भी हो जाएगी। नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 12 मार्च है।अप्रैल-मई में मोदी सरकार के 8 मंत्रियों का राज्यसभा में कार्यकाल खत्म हो रहा है। इस बार दो मंत्रियों के राज्य बदले गए हैं। गुजरात से सांसद अरुण जेटली की इस बार यूपी और मध्य प्रदेश से सांसद प्रकाश जावड़ेकर की गृह राज्य महाराष्ट्र से राज्यसभा में वापसी होगी।

बीजेपी इलेक्शन कमेटी की बैठक के बाद जारी हुई लिस्ट में रविशंकर प्रसाद को बिहार और धर्मेंद्र प्रधान को मध्य प्रदेश से टिकट दिया गया है।वहीं, गुजरात में जिन 4 सांसदों का कार्यकाल अप्रैल माह में पूरा हो रहा है, उनमें से एक शंकर वेगड़ (62) ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी को पत्र लिखकर उनकी जगह किसी और को राज्यसभा के लिए मौका दिए जाने की बात कही है।

Exit mobile version