असम में शुरुआती रुझान में भाजपा को बहुमत मिल गया है. रुझानों में भाजपा+ 70 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस+ 39 पर बढ़त बनाए हुए हैं. बता दें कि एग्जिट पोल में भी भाजपा के पुन: सत्ता में आने के दावे किए गए हैं.
असम में तीन चरणों में चुनाव कराए गए थे. राज्य में 126 विधानसभा सीटें हैं और भाजपा ने सत्ता की बागडोर अपने हाथों में रखने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. उसके सामने कई पार्टियों ने चुनौती पेश की, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है.
चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य में तीन चरणों में हुए चुनावों में कुल 82.04 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. अंतिम चरण में सबसे अधिक 85.20 प्रतिशत वोट डाले गए थे. एक अप्रैल को दूसरे चरण में 80.96% जबकि पहले चरण में 79.33 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
भाजपा शुरुआत से ही कहती आई है कि वो राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है.बता दें कि भाजपा भी दो सहयोगी दलों के साथ चुनाव में उतरी थी. असम में फिलहाल भाजपा की सरकार है.
पिछली बार साल 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को 126 में से 86 सीट मिली थीं. कांग्रेस के खाते में 26 सीटें आई थीं. इसके अलावा, AIUDF को 13, एजीपी को 14, बीपीएफ को 12 और अन्य के खाते में एक सीट आई थी.