Ab Bolega India!

गुरमीत राम रहीम के पक्ष में आये BJP सांसद साक्षी महाराज

गुरमीत राम रहीम के खिलाफ सीबीआई कोर्ट में आए फैसले के बाद देश के कई हिस्सों में हिंसा भड़की हुई है. ऐसे में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह का बचाव करते हुए कहा है कि साधु-संन्यासियों के खिलाफ पड्यंत्र रचा जा रहा है.

राम रहीम को सजा सुनाए जाने पर साक्षी महाराज ने बोला कि वे कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने कहा कि कोर्ट शिकायतकर्ताओं की बात सुन रही है, लेकिन उन लाखों लोगों की बात नहीं सुन रही, जो राम रहीम को भगवान मानते हैं.

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि राम रहीम के खिलाफ बस एक ही महिला ने दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं. जबकि लाखों-करोड़ों लोग उनके साथ में खड़े हैं. साक्षी महाराज ने पूरे घटनाक्रम को भारतीय संस्कृति के खिलाफ साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि राम रहीम के करोड़ों समर्थक हैं.

साक्षी महाराज ने कहा मैं न्यायपालिका का बेहद सम्मान करता हूं, पर मैं एक बात जरूर कहना चाहूंगा कि एक आदमी ने यौन शोषण की शिकायत की है और करोड़ों लोग बाबा राम रहीम को सच्चा मान रहे हैं, भगवान मान रहे हैं. ऐसे में एक की बात तो सुनी जा रही है, लेकिन करोड़ों लोगों की कोर्ट क्यों नहीं सुन रही है.

इससे पहले भी साक्षी महाराज ने कई बार विवादित बयान दिए हैं, जिन पर उन्हें नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं. उन पर पुलिस में भी मामले दर्ज किए जा चुके हैं. वे कई बार अपनी ही पार्टी और नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करते भी नजर आए हैं.

बता दें कि शुक्रवार को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को दुष्कर्म के एक मामले में दोषी करार दिया है. कोर्ट के फैसले के बाद हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में डेरा समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया. खबरों की मानें तो साक्षी महाराज के बयान से बीजेपी आलाकमान नाराज़ है और उनसे इस मामले पर सफाई मांगी जा सकती है.

Exit mobile version