उत्तर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रारम्भ की जाने वाली परिवर्तन यात्रा का शुभारम्भ पांच नवम्बर को सहारनपुर, छह नवम्बर को ललितपुर, आठ नवम्बर को सोनभद्र तथा नौ नवम्बर को बलिया से होगा.उन्होंने बताया कि प्रदेश की तरफ से चारों परिवर्तन यात्राओं के संयोजक राष्ट्रीय मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह होंगे.
मौर्य ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के प्रमुख लोग यात्राओं के शुभारम्भ अवसर पर भाग लेंगे. सभी चारों यात्राओं के समापन पर 24 दिसम्बर को लखनऊ में पर्वितन सभा का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे.
उन्होंने बताया कि प्रत्येक दो विधानसभा क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग का एक बड़ा सम्मेलन आगामी दिनों में आयोजित किया जायेगा. सभी जिलों में प्रत्येक बूथ से पांच महिलाएं एवं प्रत्येक बूथ से 10 युवा सम्मेलन में हिस्सा बनेंगे.
जिलों में महिला सम्मेलन एवं युवा सम्मेलन और पिछड़ा वर्ग सम्मेलन प्रमुख रूप से होंगे जिसमें बूथ तक के कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे.मौर्य ने उम्मीद जतायी कि परिवर्तन यात्राओं से और कार्यकर्ताओं की मेहनत से एवं जनता की आर्शीवाद से 2017 में उत्तर प्रदेश में चारो तरफ से भाजपा कमल खिलाने में सफल होगी.