बिहार चुनाव परिणाम पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी नीतीश को बधाई

modi42-655x360

बिहार विधान सभा चुनाव में भाजपा ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. मोदी ने फोन करके नीतीश कुमार को बधाई दी है. वहीं अमित शाह के घर पर बैठक बुलाई गई है.बिहार चुनाव के नतीजे के बाद अब बीजेपी को अहसास चला है कि बिहार की सत्ता उसके हाथ आने से एक बार फिर फिसल गई है. पीएम मोदी ने फोन करके नीतीश कुमार को बधाई दी है.साथ ही भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने बिहार में पार्टी की हार मान ली है. इस मामले पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के घर पर भी बैठक बुलाई गई है.

पार्टी महासचिव राममाधव ने कहा कि पार्टी इस हार पर विचार करेगी और सही जरूरी कदम उठाए जाएंगे. अब जेडीयू को बढ़त मिलती दिख रही है और जनता के आदेश को स्वीकार करना होगा
भाजपा के केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बिहार में एनडीए को विपक्ष के महागठबंधन की एकता ने हराया है.

दूसरी तरफ, केंद्रीय राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी कहा कि हर चुनाव राजनीतिक पार्टियों के लिए सीखने का मौका लेकर आता है. जो भी अंतिम नतीजे होंगे, वह हमें स्वीकार होंगे.शाहनवाज हुसैन ने शुरुआती रुझान के बाद कहा था कि बिहार में आजादी के बाद बीजेपी का पहला सीएम बनेगा, लेकिन उनका सपना एक बार फिर सपना ही रह गया.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …