मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र से बिहार के लिए विशेष पैकेज की मांग तेज कर दी है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और वित्तीय पैकेज के मुद्दे पर नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है।नीतीश ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि वह आंध्र प्रदेश की तर्ज पर बिहार को भी विशेष पैकेज दें। नीतीश ने अपनी चिट्ठी में वित्त मंत्री अरुण जेटली के अमेरिका में दिए गए उस बयान का हवाला दिया जिसमें बिहार को जल्द वित्तीय मदद दिए जाने का संकेत है।
गौरतलब है कि जेटली ने अमेरिका की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में कहा था कि केंद्र बिहार को बड़े स्तर पर मदद देने के लिए हर संभव कोशिश करेगा और इस राज्य के लिए कुछ हफ्तों में परियोजनाओं और योजनाओं की घोषणा की जा सकती है। नीतीश ने कहा कि पिछले 9 साल से राज्य सरकार प्रदेश के चौतरफा विकास के लिए अथक प्रयास कर रही है ताकि राज्य विकसित राज्यों के साथ खड़ा हो सके।