बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी

elections-voting

बिहार में पंचायत चुनाव के महासंग्राम की आज शुरुआत हो गई। रविवार सुबह सात बजे से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली। पहले चरण में आज राज्य के 60 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं। प्रत्येक मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि रविवार सुबह सात बजे से प्रदेश के 38 जिलों के 12568 मतदान केंद्रों पर होने वाले पंचायत चुनाव के इस प्रथम चरण में कुल 6125167 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर त्रिस्तरीय पंचायत के जन प्रतिनिधियों का चयन करेंगे।

उन्होंने बताया कि स्वतंत्र, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से मतदान संपन्न कराए जाने के लिए सभी मतदान भवनों पर सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति किए जाने के साथ 12568 मतदान दल का गठन किया गया है तथा 3607 गश्ती दल दंडाधिकरी की प्रतिनियुक्ति की गयी है एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सभी प्रखंड के लिए अलग-अलग प्रेक्षकों की नियुक्ति की गयी है।

दुर्गेश ने बताया कि नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों को छोडकर बाकी अन्य मतदान केंद्रों पर मतदान का अंतिम समय शाम पांच बजे तक निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि पंचायत आम निर्वाचन 2016 के इस प्रथम चरण में राजधानी पटना के दानापुर और मनेर प्रखंड में छह मतदान केंद्रों को मॉडल महिला मतदान केंद्र बनाया गया है जहां सभी महिला मतदान कर्मी और सुरक्षा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी हैं।

पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इन मतदान केंद्रों को पिंक बूथ के रूप में सजाते हुए महिला सशक्तिकरण के एक उदाहरण के तौर पर पेश किया जा रहा है। पंचायत आम निर्वाचन 2016 के प्रथम चरण चुनाव में जिला परिषद सदस्य के 124, 1247 पंचायत समिति सदस्य, 906 ग्राम पंचायत मुखिया, 906 ग्राम कचहरी सरपंच, 12371 ग्राम पंचायत सदस्य एवं 12371 ग्राम कचहरी पंच के पदों के लिए मतदान कराया जायेगा।

बिहार में जिला परिषद सदस्य के 1161 पद, पंचायत समिति सदस्य के 11496 पर, ग्राम पंचायत मुखिया के 8392 पद, ग्राम कचहरी सरपंच के 8392 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 114733 पद एवं ग्राम कचहरी पंच के 114733 पद हैं। पंचायत आम निर्वाचन 2016 के तहत होने वाले चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जो मतदान की तिथि को प्रात: 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगातार कार्यरत रहेगा।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *