बिहार में जेडीयू एमएलसी के बेटे की कार को कथित तौर पर ओवरटेक करने पर एक युवक की हत्या कर दी गई.गया जिले के रामपुर थाना अन्तर्गत पुलिस लाइन के समीप जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे द्वारा शनिवार रात एक युवक की कथित हत्या करने के मामले में पुलिस ने पार्षद के पति बिंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव और पार्षद के अंगरक्षक राजेश कुमार को रविवार को गिरफ्तार कर लिया.
मगध क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि मनोरमा देवी के बेटे रॉकी कुमार यादव और उनके सहयोगी बीती रात एक कार से जा रहे थे. बोध गया से आदित्य कुमार सचदेवा (20) अपने चार साथियों के साथ कार से गया जिला मुख्यालय लौट रहे थे. आदित्य ने आगे बढ़ने के लिए यादव की गाड़ी ओवरटेक की जिसके बाद यादव ने अपनी गाड़ी बढ़ा कर आदित्य को रोका और सबक सिखाने के लिए उसे कथित तौर पर गोली मार दी.
उन्होंने बताया कि आदित्य को अनुग्रह नारायण कालेज अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.सौरभ कुमार ने कहा कि मनोरमा देवी के पति और उनके सुरक्षा गार्ड को 70 राउंड कारतूस और एक कारबाईन के साथ उनके आवास से गिरफ्तार किया है तथा इस मामले में फरार रॉकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
इस बीच बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने मृतक युवक के परिजनों से मुलाकात कर इस हादसे पर दुख व्यक्त किया. वह स्वराज पूरी रोड अंतर्गत महावीर पुल के समीप इस घटना के विरोध में धरने पर भी बैठे. भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल स्वामी तथा कई संगठनों के लोगों और प्रतिपक्ष के नेता ने धरने को संबोधित किया. इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने जिला पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.मनोरमा देवी ने इस मामले में अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए कहा कि इस मामले में उनके बेटे की कोई संलिप्तता नहीं है.