मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर तथा असम के पूर्व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिन्हा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.राज्यपाल कोविन्द ने अपने शोक संदेश में कहा है कि लेफ्टिनेंट जनरल श्रीनिवास कुमार सिन्हा साहब एक सच्चे देशभक्त व सामाजिक राजनीतिक चिन्तक थे जिनके निधान से राष्ट्र को अपूरणीय क्षति हुई है.
राज्यपाल ने ईर से प्रार्थना की है कि वे दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को धैर्य धारण की क्षमता प्रदान करें.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिन्हा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दुख हुआ.नीतीश ने अपने शोक संदेश में कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल एस के सिन्हा भारतीय सेना के बहादुर योद्धा थे.
उन्होंने अपने सैन्य सेवाओं से कई बार देश एवं राज्य को गौरवान्वित किया था. उनकी वीरता के लिये उन्हें परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था.उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल एस के सिन्हा पटना के नौबतपुर स्थित खजुरी ग्राम के निवासी थे. बिहार को उनपर गर्व है.जम्मू कश्मीर एवं असम के राज्यपाल के रुप में भी उनका कार्यकाल यादगार रहेगा.
उनके निधन से देश ने एक महान सैन्य योद्धा एवं दूरदर्शी राजनेता खो दिया है.मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों, अनुयायियों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घडी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईर से प्रार्थना की है.92 वर्षीय लेफ्टिनेंट जनरल एस के सिन्हा का गुरूवार सुबह दिल्ली स्थित आर्मी रिसर्च ऐंड रेफरल अस्पताल में निधन हो गया.