बिहार में गोलीबारी में थाना अध्यक्ष समेत दो को मौत

bihar-police

वैशाली जिले में मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार पिकअप वैन के सड़क किनारे स्थित एक मकान में घुस जाने से एक बच्ची और उसके दादा की मौत हो गयी.घटना से आक्रोशित लोगों ने बुधवार सुबह पिकअप वैन चालक के घर सहित चार घरों में आग लगा दी. उपद्रवियों द्वारा किए गए हमले में पटेधी बेलसर के थाना अध्यक्ष अजित कुमार तथा पुलिस गोलीबारी में घायल हो गये दो किशोरों में से एक राकेश कुमार (17) की मौत हो गयी जबकि एक अन्य किशोर विकास कुमार (12) का इलाज पटना मेडिकल कालेज अस्पताल (पीएमसीएच) में जारी है.

अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) आलोक राज ने थाना अध्यक्ष और राकेश, जिनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच लाया गया था, के इलाज के दौरान दम तोड़ने की पुष्टि की है. वह स्वयं आला पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.

आलोक ने बताया कि वे तिरहुत के आयुक्त अतुल कुमार, तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पारसनाथ, वैशाली के जिलाधिकारी रचना पाटिल और वैशाली के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के साथ घटनास्थल पर हैं.अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) आलोक राज जो कि स्वयं आला पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर मौजूद हैं, ने बताया कि थाना अध्यक्ष और राकेश, जिन्हें गंभीर स्थिति में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि इलाके में स्थिति नियंत्रण में है.

आलोक ने बताया कि वे तिरहुत के आयुक्त अतुल कुमार, तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पारसनाथ, वैशाली के जिलाधिकारी रचना पाटिल और वैशाली के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के साथ घटनास्थल पर हैं. आलोक राज ने स्थिति को नियंत्रण में होने का दावा करते हुए बताया कि प्रभावित इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है तथा शांति बहाली के लिए फ्लैग मार्च किया गया तथा गश्त जारी है.

 
वैशाली के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि कल शाम अगरपुर मोहल्ले के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप वैन के सड़क किनारे स्थित एक मकान में जा घुसने से उसके चपेट में आकर राजेन्द्र चौधरी की एक वर्षीय पोती माया कुमारी की मौत हो गयी जबकि चौधरी गंभीर रुप से घायल हो गये थे. घायल चौधरी को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां देर रात उनकी मौत हो गयी.

उन्होंने बताया कि पिकअप वैन के चालक रिजवान को कल ही गिरफ्तार कर लिया गया था और उक्त इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी.राकेश ने बताया कि चौधरी की मौत की खबर आज सुबह मिलने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और उन्होंने पिकअप वैन चालक सहित चार घरों में आग लगा दी. घटना की सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस ने आगजनी से पीड़ित चालक के परिवार सहित अन्य लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …