फरार चल रहे दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आप विधायक सोमनाथ भारती की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। मीडिया में सामने आई कुछ रिपोर्टों के अनुसार, केजरीवाल सरकार ने खिड़की एक्सटेंशन मामले में सोमनाथ के खिलाफ केस चलाने की इजाजत दे दी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सलाह के बावजूद भी भारती ने सरेंडर नहीं किया, जिसके बाद दिल्ली सरकार अपने ही विधायक पर सख्त हो गई है।
गौरतलब है कि जब पिछले साल खिड़की एक्सटेंशन में देर रात छापेमारी का मामला सामने आया था, तब केजरीवाल सरकार ने सोमनाथ भारती का पक्ष लिया था। उस समय खूब सियासी शोर मचा था और खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मामले में शामिल दिल्ली पुलिस अधिकारियों की गिरफ्तारी के लिए धरना प्रदर्शन किया था।
इससे पहले, केजरीवाल ने बुधवार को कहा था कि गिरफ्तारी से बचते फिर रहे दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती पार्टी और अपने परिवार के लिए शर्मिंदगी की वजह बन रहे हैं। केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि सोमनाथ को पुलिस के सामने सरेंडर करना चाहिए और उन्हें इस केस में सहयोग करना चाहिए। सोमनाथ को जेल जाने का डर क्यों है। आखिर सोमनाथ भाग क्यों रहे हैं। अब वे पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं।
उधर, आप विधायक सोमनाथ भारती की तलाश में जुटी पुलिस ने बुधवार को करीब आठ लोगों से पूछताछ की। भारती के खिलाफ उनकी पत्नी ने हत्या के प्रयास और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है और इस संबंध में उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। बता दें कि सोमनाथ भारती ने घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तारी से संरक्षण के लिए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की।