Ab Bolega India!

आज से अगले चार दिन तक बैंक रहेंगे बंद

लगातार कई त्योहारों के आने से बैंकों में भी कई दिनों की छुट्टी रहने वाली है. आज से चार दिन का लंबा वीकेंड शुरू हो रहा है यानी अगले चार दिन बैंक बंद रहेंगे.आपको बता दें कि 29 सितंबर को रामनवमी की छुट्टी के साथ ही बैंकों की छुट्टियां शुरु हो गई है. अगर आपको बैंक में कोई काम है तो अभी आप यह ख्याल छोड़ दीजिए, क्योंकि बैंक 4 दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं.

बता दें कि इन दिेनों पश्चिम बंगाल दुर्गा पूजा के रंग में रंगा हुआ है. इसी रंग में यहां के बैंक कर्मी भी रंग चुके हैं क्योंकि इस राज्य में लगभग 1 हफ्ते की बैंकों में छुट्टी कर दी गई है. इस राज्य में सबसे लंबा वीकेंड मनाया जा रहा है. 27 सितंबर से शुरु होकर 2 अक्टूबर तक यहां बैंकों में छुट्टियां रहने वाली है.

अगर आपको बैंक में चेक जमा कराना है, ड्राफ्ट बनवाना है, पैसे जमा कराने-निकालने हैं, कैश डिपॉजिट, नए खाते खुलवाने, एफडी बनवाने-एफडी तुड़वाने जैसे काम हो तो आप को 4 दिनों का लंबा इंतजार करना होगा. क्योंकि आपके ये सारे काम अब 3 अक्टूबर को बैंक खुलने पर ही होंगे.

Exit mobile version