शनिवार को सभी बैंक सिर्फ अपने ग्राहकों को सेवाएं देंगे.दूसरे बैंकों के ग्राहक पुराने 500 और 1,000 के नोट को नहीं बदलवा सकेंगे. हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी बैंक से नोट बदलवाने की छूट होगी.आईबीए के चेयरमैन राजीव ऋषि ने यहां पत्रकारों से कहा इन सभी दिनों हमारे ग्राहकों को परेशानी झेलनी पड़ी क्योंकि हम उनका काम नहीं कर सके.
ऐसे में कई शाखाओं में हमारे मौजूदा ग्राहकों का काम अटका हुआ है. ऋषि ने कहा कि आईबीए का यह निर्णय सिर्फ शनिवार के लिए है.सोमवार से सभी ग्राहकों को किसी भी बैंक शाखा से नोट बदलने की अनुमति होगी.दूसरी तरफ नोटबंदी पर देश की विभिन्न अदालतों में दायर याचिकाओं की सुनवाई पर रोक के अनुरोध को स्वीकार न करके सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को तगड़ा झटका दिया.
साथ ही कहा कि बैंकों के बाहर लम्बी कतारें गंभीर समस्या है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि समस्या विकट होने के कारण लोग अदालत का दरवाजा खटखटा रहे हैं. अदालत के दरवाजे खासतौर पर उस समय बंद नहीं किए जा सकते जब दंगे की स्थित बन आई हो.
चीफ जस्टिस तीरथ सिंह ठाकुर और जस्टिस अनिल दवे की बेंच ने सभी पक्षकारों से कहा कि सुनवाई की अगली तारीख को आंकड़ों के साथ अदालत आएं. सुप्रीम कोर्ट इस गंभीर मुद्दे पर सुनवाई करेगा. बेंच ने कहा कि कुछ उपाय करने की जरूरत है. देखिए जनता किस तरह की समस्याओं से रूबरू हो रही है.