Ab Bolega India!

बैंक ऑफ इंडिया को 741 करोड़ का नुकसान

bank-of-india

बैंक ऑफ इंडिया को 741 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. पहली तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज आय 4.7 फीसदी घटकर 2775 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) को उसकी गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) में हुई भारी बढ़ोतरी के कारण चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 741.36 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में एकल आधार पर उसे 129.72 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था.

बैंक ने आज निदेशक मंडल की बैठक के बाद बताया कि वित्त वर्ष 2016-17 की अप्रैल- जून तिमाही में उसका सकल एनपीए वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही के 6.80 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 13.38 प्रतिशत तथा शुद्ध एनपीए 4.11 प्रतिशत से बढ़कर 7.78 प्रतिशत पर पहुँच गया.

आलोच्य अवधि में एकल आधार पर उसके राजस्व में 8.53 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 11,659.16 करोड़ रुपये से घटकर 10,664.36 करोड़ रुपये रह गया. हालाँकि इस दौरान उसके कुल व्यय में 9.49 प्रतिशत की कमी आई है और यह 9,954.95 करोड़ रुपये की तुलना में कम होकर 9,010.50 करोड़ रुपये पर आ गया.

Exit mobile version