बांग्लादेश में 14 अप्रैल से सात दिनों का सख्त लॉकडाउन लागू होने जा रहा है, जिसमें केवल आपातकालीन सेवाओं को ही चालू रखा जा सकता है। इसकी घोषणा की गई है।लोक प्रशासन फरहाद हुसैन ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सभी सरकारी और निजी कार्यालयों के साथ ही कारखाने भी सप्ताह भर के लॉकडाउन के दौरान बंद रहेंगे।उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक गजट अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी।