बांग्लादेश में 14 अप्रैल से सात दिनों का सख्त लॉकडाउन लागू होने जा रहा है, जिसमें केवल आपातकालीन सेवाओं को ही चालू रखा जा सकता है। इसकी घोषणा की गई है।लोक प्रशासन फरहाद हुसैन ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सभी सरकारी और निजी कार्यालयों के साथ ही कारखाने भी सप्ताह भर के लॉकडाउन के दौरान बंद रहेंगे।उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक गजट अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी।
Tags April 14 bangladesh Bangladesh to have one week complete lockdown Complete lockdown complete lockdown for a week Coronavirus coronavirus infection Road Transport and Bridges Minister Obaidul Quader
Check Also
आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश
आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …