बांग्लादेशी फ्लाइट को रायपुर में उतरा गया

bangladesi-flight

बांग्लादेश की फ्लाइट की रायपुर विमानतल पर आपात लैंडिंग हुई। बताया जाता है कि फ्लाइट यूनाइटेड बांग्लादेश की है तथा वह ढाका से मस्कट जा रही थी। फ्लाइट में 170 यात्री सवार हैं, जिन्हें लैंडिंग के तीन-चार घंटे तक फ्लाइट में ही बैठाए रखा गया।जानकारी के अनुसार विवेकानंद एयरपोर्ट पर एक इंटरनेशनल फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका से ओमान की राजधानी मस्कट जा रही फ्लाइट के इंजन में तकनीकी खराबी आने बाद शुक्रवार शाम करीब सात बजे उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट में 170 यात्री सवार हैं। एयरपोर्ट के इंजीनियर्स तकनीकी खराबी दूर करने में जुटे रहे।

एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर ढाका एयरपोर्ट से मस्कट के लिए रवाना हुई थी। कुछ घंटों में नागपुर से गुजरने के बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल(एटीसी) को सूचना दी कि उसके एक इंजन में खराबी आ गई है और इस वजह से उसे किसी भी एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति दी जाए। इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना तत्काल रायपुर एटीसी को भी मिली। रायपुर का रनवे बड़ा होने और रात में लैंडिंग की सुविधा होने की वजह से विमान उतारने की अनुमति दे दी गई। रायपुर विमानतल पर इंटरनेशनल फ्लाइट के आपात लैंडिंग होने के बाद एयरपोर्ट के अधिकारी इसे हैंडल करने में जुट गए। विमानन अधिकारियों का कहना है कि इतने सालों बाद यह पहली बार हुआ, जब किसी इंटरनेशनल फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग रायपुर में करनी पड़ी है। समाचार लिखे जाने तक यह पुष्ट जानकारी नहीं मिल पाई कि फ्लाइट उड़ान भरेगी या नहीं, इसमें सुधार के लिए क्या प्रबंध किए जा रहे हैं और यात्रियों को कहां ठहराया जाएगा?

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …