Ab Bolega India!

केंद्रीय बलों के खिलाफ बयानों और कथित धार्मिक प्रवृत्ति वाले बयान के चलते ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर लगी 24 घंटे तक रोक

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी के केंद्रीय बलों के खिलाफ बयानों और कथित धार्मिक प्रवृत्ति वाले एक बयान के लिए निर्वाचन आयोग ने उनके 24 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है।आदेश में कहा गया कि आयोग 12 अप्रैल रात 8 बजे से 13 अप्रैल रात 8 बजे तक 24 घंटे की अवधि के लिए ममता बनर्जी के प्रचार करने पर प्रतिबंध भी लगाता है।

वहीं आयोग के नोटिस के जवाब में तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा था, मैंने धार्मिक विभाजन के आधार पर मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रभावित करने का प्रयास नहीं किया था, बल्कि मैंने आदर्श आचार संहिता और भारत के संविधान की भावना के अनुरूप स्पष्ट रूप से धार्मिक सद्भाव के पक्ष में बात रखी थी।

तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा मैंने जो शब्द कहे थे कि मैं अपने हिंदू भाइयों और बहनों से भी कहना चाहूंगी कि हिंदू और मुस्लिम के रूप में अपने बीच विभाजन नहीं करें, से स्पष्ट है कि मेरा भाषण धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए नहीं बल्कि शांति और सद्भाव बनाकर रखने के लिए था।

Exit mobile version