अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. मुख्य समारोह योग गुरु बाबा रामदेव की अगुवाई में इंडिया गेट स्थित राजपथ पर किया गया.केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने एवं बाबा रामदेव ने इस उत्सव की शुरूआत अमर जवान ज्योति 51 योग ऋषियों के साथ श्रद्धा सुमन अर्पण से की. राजपथ में इस महोत्व में शामिल होने के लिए लोग अपराह्न 2 बजे से ही अपने स्थानों पर काबिज होने लगे थे. सायं 5 बजे योग प्रारंभ हुओ जो 7.30 बजे संपन्न हुआ.
अनुमान है कि इस महोत्वस में करीब 35 हजार से अधिक लोगों ने सामूहिक योग का प्रदर्शन किया. नार्थ एवं साउथ ब्लाक का नजारा ऐसा लग रहा था कि मानों दुनिया के लोग यहां एकत्रित हो गए हैं. यह महोत्सव 21 जून मंगलवार को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य रिहर्सल के रूप में किया गया.दूसरा बड़ा कार्यक्रम नई दिल्ली नगर पालिका परिषद की ओर से कनाट प्लेस में किया गया. इसी तरह राजधानी जनकपुरी, यमुना क्रीड़ास्थल के अलावा कई जगहों पर योग रिहर्सल शिविर का आयोजन किया गया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘मन की बात’ में जनता से खादी का इस्तेमाल करने की अपील किये जाने के बाद खादी के कारोबार में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को देखते हुए खादी आयोग ने बाकायदा ‘योग किट’ तैयार किया है. महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग किट है.
पिछले वर्ष से शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को जिस तरह से सरकार और गैर सरकारी स्तरों पर इसे सेलिब्रेट किया गया उससे देखते हुए इस बार भी योग दिवस पर सरकार और गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा इसे बड़े पैमाने पर सेलिब्रेट किये जाने की उम्मीद है. इसे देखते हुए खादी आयोग ने खादी के कपड़े से बने योग किट तैयार किया है. पुरुषों और महिलाओं के लिए किट अलग-अगल है. इस किट को जानी मानी फैशन डिजाइनर ऋतु बेरी ने डिजाइन किया है.
पुरुषों की किट में सफेद टी-शर्ट, लोअर, एक नेपकिन, एक मैट और एक तिरंगे रंग की सूत की माला है. महिलाओं की किट में भी यही सभी चीजें है. दोनों अंतर यह है कि महिलाओं के और पुरुषों के टी-शर्ट और लोअर में थोड़ा अंतर है. बाकि चीजें एक जैसी ही हैं. पुरुषों की किट की कीमत 1501 रुपए है तो महिलाओं के किट की कीमत 1350 रुपए है. आयोग इस कीमत पर 30 फीसद का डिस्काउंट भी दे रहा है.