ऑटो एक्सपो 2016 में पहले दिन 51 नई गाड़ियां लांच

auto-expo-2016-Audi-Q7-Indi

आटो एक्सपो में कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर से लेकर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसी हस्तियों ने मेले की रौनक बढाई. मेले की शुरुआत मारुति सुजुकी ने अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी वितारा ब्रेजा से की. विभिन्न विनिर्मिताओं ने अनेक हाइब्रिड तथा इलेक्ट्रिक वाहनों की पेशकश के साथ भविष्य की वाहन प्रौद्योगिकियों की झलक दी.

मेले का आयोजन सोसायटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफेक्चर्स (सियाम), आटोमोटिव कोंपोनेंट्स मैन्युफेक्चर्स एसोसिएश्न (एसीएमए) व सीआईआई मिलकर कर रही है. यह 5-9 जनवरी तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा. सियाम के अध्यक्ष विनोद दसारी ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘आटो एक्सपो में आप अनेक वाहन देखेंगे जो ‘सबके लिए मोबिलिटी’ की थीम को रेखांकित करते हैं.

इसके साथ ही आप अनेक इलेक्ट्रिक व हाइब्रिड वाहन तथा नयी पेशकश देखेंगे.’ जहां तक वैकल्पिक ईंधन प्रौद्योगिकी का सवाल है तो हीरो मोटोकार्प ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर डुएट-ई का प्रारूप पेश किया. महिंद्रा जेनजेड ने जेनजेड 2.0 पेश किया जो इलेक्ट्रिक स्कूटर है. टोयोटा ने मिराई हाइड्रोजन कार सहित अनेक हाइब्रिड व अन्य वाहन पेश किए.

जर्मन वाहन कंपनी फाक्सवैगन ने हाइब्रिड पैसात जीटी जबकि हुंदै ने इलेक्ट्रिक माडल सोनाटा एफसीईवी दिखाया. यह वाहन मेला यहा इंडिया एक्सपोमार्ट में शुरू हुआ और उद्योग जगत को उम्मीद है कि नये माडल बिक्री को बढाएंगे. जनरल मोटर्स ने भारतीय बाजार के लिए शेवरले इसेंशिया व शेवरले बीट एक्टिव, हुंदै ने एसयूवी तुकसन, होंडा कार्स इंडिया ने एसयूवी बीआर-वी पेश की.

टोयोटा किलरेस्कर मोटर ने पूरी तरह नयी इनोवा क्रिस्टा पेश की. इसी तरह जर्मन लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया ने आज अपनी बहुप्रचारित एस सीरिज तथा एक्स1 कार ग्रेटर नोएडा वाहन मेले में पेश की. कंपनी ने ये कारें अपने चेन्नई कारखाने में बनाई हैं. नयी बीएमडब्ल्यू 7 सीरिज की कीमत दिल्ली शोरूम में 1.11 करोड़ रुपये से 1.55 करोड़ रुपये जबकि बीएमडब्ल्यू एक्स1 की कीमत 29.90 लाख रुपये से 39.90 लाख रुपये होगी.

इन कारों को क्रिकेटर व राज्यसभा सदस्य सचिन तेंदुलकर ने पेश किया. इसी तरह जर्मन लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया ने आज अपनी बहुप्रचारित एस सीरिज तथा एक्स1 कार ग्रेटर नोएडा वाहन मेले में पेश की. कंपनी ने ये कारें अपने चेन्नई कारखाने में बनाई हैं. नयी बीएमडब्ल्यू 7 सीरिज की कीमत दिल्ली शोरूम में 1.11 करोड़ रुपये से 1.55 करोड़ रुपये जबकि बीएमडब्ल्यू एक्स1 की कीमत 29.90 लाख रुपये से 39.90 लाख रुपये होगी. इन कारों को क्रिकेटर व राज्यसभा सदस्य सचिन तेंदुलकर ने पेश किया.

इसके अलावा, कंपनी ने नयी आडी ए4 भी प्रदर्शित की. कंपनी ने कहा कि वह भारत में इस साल कम से कम 10 नए वाहन पेश करेगी. मर्सिडीज बेंज ने आज स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन जीएलसी तथा एस-क्लास कैब्रियोलेट का अनावरण किया. इसके अलावा कंपनी ने प्रदर्शनी में अपना प्रीमियम लग्जरी माडल मेबैक एस 60 गार्ड भी प्रदर्शित किया है. हुंदै ने इलेक्ट्रिक माडल सोनाटा एफसीईवी पेश की.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *