औरंगाबाद-हैदराबाद पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरी

न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी है कि औरंगाबाद-हैदराबाद पैसेंजर ट्रेन कर्नाटक में कलगपुर और भल्की स्टेशनों के पास आज सुबह पटरी से उतर गई। एजेंसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर हादसे की तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें रेल का इंजन और डिब्बे पटरी से उतरे हुए नजर आ रहे हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में किसी के मरने या चोट लगने की खबर नहीं है।

हादसे की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर्स जारी कर दिए गए हैं। हैदराबाद के लिए 04023200865, पारली के लिए 02446223540, विक्राबाद के लिए 08416252013 और बिदार के लिए 08482226329 पर फोन पर जानकारी ली जा सकती है।

बता दें कि औरंगाबाद-हैदराबाद पैसेंजर ट्रेन हाल ही में हुए रेल हादसों का सबसे ताजा मामला है। इसी महीने राज्य रानी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे उत्तर प्रदेश के रामपुर के पास पटरी से उतर गए थे। वहीं पिछले महीने महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन उत्तर प्रदेश में ही पटरी से उतर गई थी, जिसमें 50 लोग घायल हो गए थे।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *