Ab Bolega India!

पंजाब और गोवा में वोटिंग जारी, पर्रिकर ने वोट डाला

पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर और गोवा की 40 सीटों पर शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है. अधिकतर मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं.पंजाब में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे 22,600 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ और यह शाम तक जारी रहेगा.

चुनाव में 1.98 करोड़ से अधिक मतदाता 1,145 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे जिसमें 81 महिलाएं और एक ट्रांसजैंडर उम्मीदवार है.अमृतसर लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी शनिवार को हो रहा है.चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच है.पंजाब में पहली बार त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है.

उधर, गोवा में शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. इन चुनावों में 250 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला होगा.राज्य में 1,642 मतदाता केन्द्रों में 11 लाख से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. अर्धसैन्य बल और राज्य पुलिसकर्मी मतदाता केन्द्रों की सुरक्षा में तैनात हैं.

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पणजी में करीब सात बजकर 20 मिनट पर वोट डाला. वह वोट डालने के लिए पंक्ति में खड़े अन्य लोगों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते दिखे.इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस, आप और एमजीपी के नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच है.

भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई राष्ट्रीय नेताओं ने चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया और उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के मकसद से जनसभाओं को संबोधित किया.

इस बार बड़ी संख्या में नये चेहरे चुनावी मैदान में हैं. साथ ही गोवा के पांच पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ, प्रतापसिंह राणो, रवि नाइक, दिगंबर कामत और लुईझिन्हो फलेरियो के अलावा मौजूदा मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर के राजनीतिक भविष्य का भी फैसला होगा.मतगणना 11 मार्च को होगी.

Exit mobile version