भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची सोमवार को जारी की, जिसमें नौ प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है.पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा अंतिम मंजूरी प्रदान की गई सूची में बीकापुर, बलिया नगर, बैरिया, मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा, भदोही, ज्ञानपुर तथा मड़िहान विधानसभा सीटों से पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.
इन अधिकांश सीटों पर सातवें चरण के तहत मतदान होंगे.उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरणों में 11 फरवरी से आठ मार्च के बीच होंगे. चुनाव परिणाम 11 मार्च को घोषित होंगे.