असम के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित बने मेघालय के राज्यपाल

मेघालय के राज्यपाल वी. षणमुगनाथन के इस्तीफा देने के बाद असम के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को राज्य के राज्यपाल का कार्यभार सौंपा गया था और शनिवार दो उन्होंने शिलांग स्थित राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रभारी राज्यपाल के तौर पर शपथ ग्रहण किया.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के षणमुगम का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद पुरोहित को मेघालय का प्रभार दिया गया था. मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दिनेश माहेरी ने मुख्यमंत्री मुकुल संगमा और उनकी कैबिनेट के सहयोगियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में पुरोहित को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलायी.

राजभवन को युवा महिला क्लब में बदलने और राज्यपाल कार्यालय की गरिमा के साथ गंभीर समझौता करने में षणमुगम की कथित भूमिका के खिलाफ राजभवन के कर्मचारियों के एक वर्ग ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को एक शिकायत दर्ज करायी थी जिसके बाद उन्हें मजबूरन इस्तीफा देना पड़ा.षणमुगम अरूणाचल प्रदेश के भी राज्यपाल थे और आज उनकी जगह नगालैंड के राज्यपाल पद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य अरूणाचल के राज्यपाल बने.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *