असम राज्य के वित्त मंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 5 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया है। असम में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं।असम सरकार ने कहा कि उसने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 5 रुपये की कटौती की है, जबकि शराब पर शुल्क में 25% की कमी की है।
नई दरें आज आधी रात से लागू होंगी। वित्त मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आज सदन में 60,784.03 करोड़ का वोट-ऑन-अकाउंट प्रस्तुत किया और पेट्रोल-डीजल पर अतिरिक्त टैक्स वापस ले लिया, जिससे ईंधन 5 प्रति लीटर सस्ता हो गया।
उन्होंने सदन में कहा कि अध्यक्ष महोदय, कोविड-19 के चरम पर हमने पेट्रोल, डीजल और शराब पर अतिरिक्त उपकर लगाया था। अब,रोगियों की संख्या कम हो गई है, मैं अपने कैबिनेट सहयोगियों का आभारी हूं जो आज सुबह मेरे प्रस्ताव पर सहमत हुए।
सरमा ने अपने भाषण में कहा अतिरिक्त उपकर को हटा दिया गया है, इसलिए आधी रात से पेट्रोल और डीजल 5 प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा, पूरे असम के लाखों उपभोक्ताओं को इसका लाभ होगा।
देश में लगातार पिछले पांच दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। आज पेट्रोल-डीजल में 39 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ोत्तरी की गई, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 36 पैसे प्रति लीटर बढ़े है। दिल्ली में अब पेट्रोल 88.44 और डीजल 78.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
इसके साथ ही मुंबई में पेट्रोल 94.93 और डीजल 85.70 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। कोलकाता में डीज़ल 82 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है। यहां पर पेट्रोल 89.73 और डीजल 82.33 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
वहीं चेन्नई में पेट्रोल 90.70 और डीजल 83.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पिंक सिटी जयपुर में डीजल 87 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंचा है। फरवरी महीने में ये 7वीं बार है, जब पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़े हैं।