असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई को पेट दर्द की शिकायत के बाद गुवाहाटी के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.सूत्रों के मुताबिक शनिवार रात गोगोई ने पेट दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें गुवाहाटी चिकित्सा कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया.तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे गोगोई विशेषज्ञ चिकित्सकों के एक पैनल की निगरानी में हैं. चिकित्सकों ने बताया कि गोगोई को पेट से जुड़ी समस्याओं के साथ भर्ती कराया गया था और अब उनकी हालत स्थिर है.
चिकित्सकों ने कहा कि शनिवार को अस्पताल में भर्ती होते समय उनके शरीर में सोडियम की मात्रा अधिक होने के साथ साथ उनका रक्तचाप भी अधिक था लेकिन दवा लेने के बाद अब, सब समान्य है.उन्होंने कहा कि 80 वर्षीय गोगोई की खून के साथ दूसरे अन्य जांच भी किये गये जिसका नतीजा सामान्य था. गोगोई सामान्य रूप से खाना खाने के साथ आसपास के लोगों से सामान्य रूप से बातचीत कर रहे है. उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है.