केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को करीमगंज क्षेत्र में भारत-बांग्लादेश की खुली सीमा का निरीक्षण किया और कहा कि साल 2016 तक इसे पूरी तरह सील कर दिया जाएगा। उन्होंने आगे बताते हुए यह भी कहा कि इस क्षेत्र को बहुत पहले ही सील कर दिया जाना चाहिए था लेकिन नहीं किया जा सका इस कारण इसे अब सील किया जाने का काम किया जाना है। यहाँ राजनाथ के साथ खेल व युवा मामलों के केंद्रीय राज्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल इस दौरे पर निकले।
इसके साथ ही जानकारी में यह बात भी सामने आई कि इस दौरान ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) का प्रतिनिधिमंडल भी यहाँ शिरकत करने पहुंचा। मामले में कहा जा रहा है कि रविवार को ही गुवाहाटी लौटने से पहले सिंह के द्वारा एक रैली को भी सम्बोधित किया गया।
जानकारी में आज राजनाथ सिंह आसू के प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत-बांग्लादेश सीमा के धुबरी सेक्टर के दौरे पर भी जाने वाले है और साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि वे यहाँ भी एक रैली में शामिल होने वाले है। आसू के अद्यक्ष ने भी इस मामले में सामने आते हुए यह कहा है कि राजनाथ सिंह ने आश्वासन दिया है कि 2016 तक इसे पूरी तरह सील कर दिया जाना है।