लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में पुलिस ने जांच तेज कर दी है और मामले में आशीष पाण्डेय व लवकुश राणा नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र के साथी बताए जा रहे हैं. इसके अलावा 4 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है.
इसके साथ ही पुलिस ने आशीष मिश्र के घर के बाहर नोटिस चिपकाया है और आज क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने को कहा है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए दो किसानों के परिवारों से मिलने के लिए बहराइच निकल गए हैं.
उन्होंने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने इस घटना का संज्ञान लिया है, अब उम्मीद है कि प्रभावित परिवारों को न्याय मिलेगा. केंद्रीय मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. लखीमपुर हिंसा के आरोपी आशीष मिश्र के रिश्तेदार ने दावा किया है कि आशीष लखीमपुर में ही हैं और अपने वकील के साथ पुलिस के सामने पेश होंगे.
लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे अजय मिश्र क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुए. लखीमपुर क्राइम ब्रांच ने नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए सुबह 10 बजे बुलाया था. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, लखीमपुर हिंसा में मुख्य आरोपी आशीष मिश्र के नेपाल में होने की सूचना है.
लखीमपुर के बाद अब बहराइच में नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. प्रियंका गांधी के बाद आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बहराइच जाएंगे और मृतक किसानों के परिवार से मिलेंगे. अखिलेश सुबह 10 बजे बहराइच के लिए रवाना होंगे और 1 बजे मृतक किसान दलजीत के घर पहुंचेंगे.
नानपारा के बंजारन टांडा में परिजनों से मिलेंगे. 1.45 बजे शहीद गुरविंदर सिंह के घर जाएंगे और रघुनाथपुर मोहरनियां में परिजनों से मुलाकात करेंगे. पुलिस ने आरोपी आशीष मिश्र के घर पर नोटिस चिपकाया है और आज (8 अक्टूबर) सुबह 10 बजे तक पेश होने को कहा है.
लखनऊ जोन की पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने बताया कि अगर आशीष मिश्र पूछताछ के लिए नहीं आते हैं तो इसके लिए लीगल प्रोसेस अपनाई जाएगी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष पिछली तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले के मुख्य आरोपी हैं.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद लखीमपुर खीरी पुलिस ने मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे तथा मामले के मुख्य आरोपी आशीष को शुक्रवार को पूछताछ के लिए समन भेज दिया. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल और न्यायिक जांच आयोग का विवरण भी मांगा है.
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी कांड में चार किसानों सहित आठ लोगों की हत्या को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार से शुक्रवार तक स्थिति रिपोर्ट पेश करने को कहा. इस स्थिति रिपोर्ट में राज्य सरकार को एफआईआर में दर्ज आरोपियों के विवरण के साथ ही यह भी बताना है कि क्या उन्हें गिरफ्तार किया गया है.