एआईएमआईएम के नेशनल प्रेसिडेंट असदुद्दीन ओवैसी का गुरुवार को होने वाला लखनऊ दौरा रद्द हो गया है। जिला प्रशासन ने उन्हें सभा और रोड शो की परमिशन देने से मना कर दिया।बता दें, इससे पहले भी यूपी में 16 बार ओवैसी के प्रोग्रामों पर रोक लग चुकी है।ऐसे में इस बात की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी कि इस बार उनकी रैली पर रोक लग जाए।
एआईएमआईएम के स्टेट प्रेसिडेंट शौकत अली ने बताया था कि ओवैसी दो दिन के यूपी दौरे पर गुरुवार से रहेंगे।पहले दिन वह राजधानी के नदवा कालेज जाएंगे और मुस्लिम धर्मगुरु कल्बे जव्वाद से मुलाकात करेंगे।इसके बाद दूसरे दिन वह देवां शरीफ, फैजाबाद, अकबरपुर और आजमगढ़ की ओर रुख करेंगे।प्रोग्राम के दौरान सूबे के सभी समुदायों के साथ मुस्लिम समुदाय के हितों की बात की जाएगी।
शौकत अली ने कहा था कि मुलायम सिंह यादव को ओवैसी से डर लगता है।यही वजह है कि हमारी पिछली 26 फरवरी की आगरा रैली के साथ करीब 16 परमीशन खारिज की गई।सपा सरकार से सूबे की जनता के साथ मुस्लिम समुदाय का भी मोहभंग हो गया है।ऐसे में ओवैसी उन पर अपनी छाप न छोड़ दें, इस डर से उनके प्रोग्राम को कैंसिल करने की साजिश जारी है।
बीते 15 मार्च को इलाहाबाद हाईकोर्ट में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ देशद्रोह का अारोप लगाकर पीआईएल फाइल की गई थी।साथ ही लखनऊ के सीजेएम कोर्ट में भी उनके खिलाफ देशद्रोह की शिकायत की गई।पीआईएल फाइल होते ही उन्होंने कहा था कि उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है, कोर्ट इंसाफ करेगा, जय हिंद।
ओवैसी ने बीते रविवार को महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक स्पीच दी थी।यहां उन्होंने कहा था, “चाहे मेरे गले पर चाकू रख दो, लेकिन मैं भारत माता की जय नहीं बोलूंगा।इस बयान का वीडियो सोमवार को सामने आया था।