दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन लोगों को सावधान किया है जो उनके और कुमार विश्वास के बीच तल्खी की खबरें फैला रहे हैं। आपको बता दें कि दिल्ली निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद एक इंटरव्यू में कुमार विश्वास ने कहा था कि केजरीवाल इस वक्त जी हुजूरी करने वालों से घिरे हुए हैं।
कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर ये आरोप भी लगाए थे कि उन्हें पंजाब और दिल्ली के चुनावों में प्रचार से दूर रखा था। वहीं कुमार विश्वास की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए पार्टी में मांग उठने लगी ती कि केजरीवाल दिल्ली में मुख्यमंत्री का पद देखें और कुमार विश्वास को संगठन देखने दें।
रविवार को अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कुमार विश्वास को अपना छोटा भाई बताया। अरविंद केजरीवाल ने उन दोनों के बीच दरार की बात कहने वालों को पार्टी का दुश्मन बताया है। केजरीवाल ने ऐसे लोगों को बाज आने का निर्देश देते हुए लिखा कि मुझे और कुमार विश्वास को कोई अलग नहीं कर सकता है।
आपके बता दें कि पिछले दिनों में आए विश्वास के बयानों के बारे में आप नेता संजय सिंह ने सहयोगी अखबार संडे एक्सप्रेस से कहा था, हमारी पार्टी में नेताओं को बोलने की पूरी आजादी है, लेकिन शिकायतें और सुझाव बंद कमरों में दिए जाने चाहिए। ये परिवार का मामला है। वहीं एक अन्य नेता ने कहा, पार्टी में नियंत्रण पाने के लिए विश्वास की सौदेबाजी की आदत बन गई है।