Ab Bolega India!

जेटली की पाक से सम्बन्ध सुधारने की अपील

arun-jetly

जेटली ने कहा कि भारत-पाक संबंधों को सुधारने के लिए माहौल बनाने और द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य करने की अधिक जिम्मेदारी पाकिस्तान पर है.साथ ही में उस देश से आने वाले ‘उकसावे’ पर भी यह निर्भर करता है.जेटली ने कहा कि पाकिस्तान के साथ, सीमा पर लगातार तनाव रहता है. उस सीमा पर गोलीबारी होती रहती है.उनके ख्याल में इस संदर्भ में पाकिस्तान को यह संदेश है कि भारत की दिलचस्पी पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधारने में है और लिहाजा, ऐसे माहौल को बनाने की जिम्मेदारी जिसमें संबंध फूल फल सके, बहुत अधिक पाकिस्तान पर निर्भर करेगी. वहां से होने वाले उकसावे पर भी यह निर्भर करेगी.उन्होंने न्यूयॉर्क स्थित विशेषज्ञ संस्था ‘काउंसिल ऑन फोरेन रिलेशंस’ में कहा कि हमारी रूचि उनके साथ अपने रिश्ते सामान्य करने या कम से कम उनके संबंधों को सुधारने की है और इस मकसद के लिए जिम्मेदारी पाकिस्तान पर है. इस बाबत संदेश बहुत स्पष्ट है.

 

Exit mobile version