सार्क के देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली पाकिस्तान नहीं जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पाकिस्तान में अच्छा बर्ताव नहीं होने की वजह से उन्होंने वहां नहीं जाने का फैसला किया है। जेटली की जगह आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास भारत की ओर से बैठक में नुमाइंदगी करेंगे।
भारत-पाक द्विपक्षीय संबंधों में मौजूदा अशांत माहौल के बीच यह बैठक 25 और 26 अगस्त को इस्लामाबाद में होनी है। पिछले दिनों पाकिस्तानी वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार अपने भारतीय समकक्ष से सौहार्दपूर्ण ढंग से हाथ मिला सकते हैं।
गौर हो कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सार्क देशों के गृह मंत्रियों की बैठक के लिए पाकिस्तान होकर आए हैं। वहां उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं हुआ। उनका भाषण ब्लैक आउट करने की भी कोशिश की गई। भारतीय पत्रकारों को कवरेज के लिए अंदर नहीं जाने दिया गया। राजनाथ सिंह खाना खाए बिना ही वहां से लौट आए थे। सम्मेलन के बाद पाकिस्तानी गृह मंत्री ने सभी को लंच के लिए न्योता दिया और खुद कार में बैठ कर निकल गए।