भारतीय थल सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी का दावा है कि एलओसी के पास करीब 160 आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं। वे बर्फीले इलाकों से अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देना चाहते हैं। ऐसे में एलओसी से लगे इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
नगोटा स्थित वाइट नाइट कोर के जनरल कमांडिंग अफसर लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह ने बताया कि सीमा पार से आतंकवाद तभी रुकेगा, जब पाकिस्तान अपनी नीति बदलेगा। लेफ्टिनेंट परमजीत 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक की योजना बनाने वाली टीम में भी शामिल थे।
उन्होंने बताया कि थल सेना घुसपैठ रोकने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान के अलग-अलग ठिकानों से करीब 160 आतंकवादी देश में घुसने की कोशिश कर रहे हैं।लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत ने कहा घुसपैठ और आतंकी हमलों की साजिश रचने में पाकिस्तानी थल सेना और आईएसआई की मिलीभगत है।
हालांकि, डीजीएमओ स्तर की बातचीत के बाद संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं कम हुईं।लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने बताया किपाकिस्तान सेना लगातार उकसावे की गोलीबारी और अग्रिम चौकियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है। हम गोलीबारी की शुरुआत नहीं करते, लेकिन हम जवाब जरूर देते हैं।
परमजीत के मुताबिक, सेना का अनुमान है कि पाकिस्तानी सेना बर्फ से ढके इलाकों और गैर पारंपरिक मार्गों से घुसपैठियों को भारत में भेजने की कोशिश करेगी। लेफ्टिनेंट सिंह ने कहा कि हमने सभी सुरक्षा एजेंसियों से तालमेल बैठा रखा है और घुसपैठियों से निपटने की पूरी तैयारी है।
कुपवाड़ा जिले में रविवार को मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। पुलिस के मुताबिक, हंदवाड़ा के बाईपास इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिस यूनिट पर गोलीबारी की थी।