सियाचिन के एवलांच में शहीद मद्रास रेजिमेंट के 9 जवानों के शव सोमवार को दिल्ली लाए गए। थोड़ी देर में आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग समेत केंद्र सरकार के मंत्री श्रद्धांजलि देंगे। खराब मौसम की वजह से शवों को लाने में देरी हुई। इन्हें लेह बेस कैम्प में रखा गया था।
3 फरवरी को एवलांच की वजह से सियाचिन में तैनात कुल 10 जवान शहीद हो गए थे।शहीद लांस नायक हनुमनथप्पा कोपड़ जिंदा बचे थे, लेकिन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था।जिन 9 शहीदों की पार्थिव देह दिल्ली लाई गई है, उनमें तमिलनाडु के चार, कर्नाटक के दो, आंध्र प्रदेश, केरल और महाराष्ट्र का एक-एक जवान शामिल है।