Ab Bolega India!

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सेना का हेलीकॉप्टर पटनीटॉप के निकट घने जंगल में हुआ दुर्घटनाग्रस्त

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सेना का एक हेलीकॉप्टर पटनीटॉप के निकट एक घने जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें सवार दो पायलटों की मौत हो गई।जम्मू के एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, आज, पटनीटॉप क्षेत्र में एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर जिले के शिवगढ़ धार इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उन्होंने बताया कि दो पायलट-मेजर रोहित कुमार और मेजर अनुज राजपूत इस घटना में घायल हो गए थे और उन्हें निकटतम अस्पताल ले जाया गया था लेकिन बाद में उनकी मौत हो गई। उत्तरी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने मृत अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी।

सेना के उत्तरी कमान ने एक ट्वीट में कहा, सेना कमांडर, उत्तरी कमान और सभी रैंक के अधिकारी पटनीटॉप में ड्यूटी के दौरान 21 सितम्बर 2021 को सर्वोच्च कुर्बानी देने वाले बहादुरों को सलाम करते हैं और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बताया जा रहा है कि यह घटना पूर्वाह्न 10 बजकर 30 मिनट से 10 बजकर 45 मिनट के बीच हुई।हेलीकॉप्टर खराब मौसम में फंस गया था। यह हेलीकॉप्टर सेना की एविएशन (विमानन) कोर का है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय पटनीटॉप के ऊपर घना कोहरा छाया था।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोग घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचे थे और उन्होंने बुरी तरह क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर से पायलटों को बाहर निकाला। अधिकारियों ने बताया कि सेना के साथ पुलिस की टीम भी बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर पहुंची और घायल पायलटों को अस्पताल पहुंचाया।

Exit mobile version