मेक्सिको के जलिस्को राज्य में एक ड्रग रिहैबिलिटेशन सेंटर में सशस्त्र हमलावरों ने छह लोगों की हत्या कर दी। समाचार एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि आपातकालीन कॉल मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं कर पाई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि नकाबपोश बंदूकधारियों ने सुविधा में घुसकर गोलियां चलाईं।जलिस्को देश के सबसे हिंसक राज्यों में से एक है और जलिस्को न्यू जनरेशन कार्टेल का गढ़ है।