Ab Bolega India!

मोदी के तीन सांसद शपथ लेने साइकिल से पहुंचे राष्ट्रपति भवन

arjun-meghwal-ss-30-04-15

मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में तीन सांसद मंत्रीपद की शपथ लेने के लिए साइकिल पर पहुंचे.पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए ये तीनों, सांसद के तौर पर साइकिल से ही संसद जाते रहे हैं.राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह में अर्जुनराम मेघवाल, मनसुखभाई मंदाविया और अनिल माधव दवे साइकिल चलाकर आये.

मेघवाल से जब पूछा कि क्या मंत्री बनने के बाद भी साइकिल पर ही चलेंगे, जवाब दिया, अभी सांसद हूं. मैंने तय किया है कि मंत्री बनने के बाद जैसे पार्टी कहेगी, वैसा ही करूंगा. दलित वर्ग से जुड़े मेघवाल राजस्थान के बीकानेर से सांसद हैं.मेघवाल साइकिल चला रहे थे और उनके सुरक्षाकर्मी साथ-साथ दौड़ रहे थे. 

इसी तरह, मध्यप्रदेश से राज्यसभा सदस्य अनिल दवे भी साइकिल से पहुंचे. उन्हें प्रदेश में स्वच्छता अभियान और नर्मदा को बचाने में काफी काम किया है.पिछले कई दशकों से नर्मदा अभियान से जुड़े दवे कई पुस्‍तकें भी लिख चुके हैं. 60 साल के दवे को ग्रामीण अर्थव्यवस्‍था और प्रबंधन मामले का जानकार माना जाता है.

वहीं गुजरात में बीजेपी का आधार मजबूत करने का पुरस्‍कार मनसुख भाई को केंद्र में मंत्री पद के रूप में मिला है. मनसुख भाई की पहचान गुजरात के बीजेपी के जनाधार वाले नेताओं में है. वे भी साइकिल से संसद आने-जाने वाले जनप्रतिनिधियों में शामिल हैं.

Exit mobile version