एपल के प्रमुख टिम कुक ने PM से मुलाकात की

Modi-greets-nation-on-Navra

वैश्विक कंपनी एपल के प्रमुख टिम कुक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारत में एपल उत्पादों के विनिर्माण और यहां के कौशलप्राप्त युवाओं को अपने साथ जोड़ने की संभावनाओं पर चर्चा की। भारत की यात्रा पर पहली बार यहां पहुंचे एपल के सीईओ ने साइबर सुरक्षा और डेटा कूट भाषा पर भी विचार विमर्श किया।एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘मुलाकात के दौरान कुक ने भारत में एपल के भविष्य के कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया।

उन्होंने इस दौरान भारत में उत्पादों के विनिर्माण और उनकी खुदरा बिक्री पर भी चर्चा की। उन्होंने भारत में बड़ी संख्या में मौजूद कुशल युवाओं की सराहना की और कहा कि एपल उनके कौशल का फायदा उठाना चाहेगा।अमेरिकी कंपनी, एपल के प्रमुख ने अपनी यात्रा के दौरान पहले ही भारत में बेंगलुर में एप विकास केन्द्र और हैदराबाद में उत्पादों के लिये मानचित्रण केन्द्र स्थापित करने की घोषणा की है। एपल खास तरह के आईफोन और मैक कंप्यूटर का उत्पादन करती है।

मोदी के साथ अपनी मुलाकात के दौरान कुक ने भारत में ऐप विकास की व्यापक संभावनाओं का उल्लेख किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के मोबाइल एप का उन्नत संस्करण भी पेश किया।उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री को मुंबई में सिद्विविनायक मंदिर और कानपुर में क्रिकेट मैच देखने के दौरान हुये अनुभव के बारे में भी बताया।मोदी ने कुक की सराहना करते हुये कहा कि भारत में देखने के बाद ही भरोसा होता है। उन्होंने कहा कि इन अनुभवों से सही मायनों में उनके कारोबारी निर्णय का मार्ग प्रशस्त होगा।

कुक के साथ मुलाकात के बाद मोदी ने ट्वीट कर टिम कुक को धन्यवाद दिया और कहा कि आपके विचार और प्रयास हमेशा ही समृद्ध करने वाले होते हैं। प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर सपल सीईओ के साथ अपने फोटो भी डाले।कुक ने भी जवाब में ट्वीट करते हुये प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक के लिये उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि वह फिर भारत की यात्रा पर आयेंगे। एप को लेकर शुभकामनायें भी दी।

आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार उन्होंने कारोबार सुगमता और अक्षय उर्जा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।अमेरिकी कंपनी का कार्यालय 93 प्रतिशत नवीकरणीय उर्जा के जरिये चलता है और कुक ने एपल की समूची आपूर्ति को नवीकरण उर्जा के जरिये पूरा करने की बात कही है।कुक ने कहा कि कंपनी भारत में लंबी अवधि के लिये आना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह भारत में आने का बहुत सही समय है, क्योंकि यहां दूरसंचार कंपनियां 4जी तीव्र गति की इंटरनेट सेवायें शुरू कर रही हैं।

एपल की बिक्री दुनिया में दूसरी जगह कम हुई है जबकि भारत में जनवरी-मार्च तिमाही में बिक्री 56 प्रतिशत बढ़ी है। इसलिये एपल भारत को लेकर काफी उत्साहित है। प्रधानमंत्री ने मुलाकात के दौरान ‘डिजिटल इंडिया’ पहल के बारे में बताया और ई-शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों की आय बढ़ाने इसके तीन मुख्य उद्देश्य बताये। मोदी ने इन प्रयासों को और आगे बढ़ाने में एपल से समर्थन देने को कहा।

कुक ने हाल के चुनाव परिणामों पर भी मोदी को बधाई दी और भारत में अपने दौरे के बारे में बताया। टिम कुक चार दिन की भारत यात्रा पर हैं और इस दौरान उन्होंने भारतीय उद्योग जगत की कई प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की। इनमें आईसीआईसीआई बैंक की चंदा कोचर, टाटा समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसिज के सीईओ एन. चंद्रशेखरन, भारती एयरटेल के सुनील भारती मित्तल से भी उन्होंने मुलाकात की।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *