पुलिस ने पत्रकार को छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में स्कूल में जबरन घुस आने और कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक कमल लोचन कश्यप ने रविवार को बताया कि जिले के गीदम थाना क्षेत्र में पुलिस ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के प्राचार्य को धमकाने और परीक्षा कक्ष में जबरन प्रवेश करने के मामले में दीपक जायसवाल (32) को गिरफ्तार किया है.
कश्यप ने बताया कि दीपक पर आरोप है कि उसने पिछले वर्ष मई महीने में गीदम में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में आयोजित परीक्षा के दौरान अपने मित्र प्रभात सिंह के साथ मिलकर जबरन प्रवेश किया था तथा इस दौरान प्राचार्य रंजीत टीकम को धमकाया था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार, परीक्षा के दौरान प्रभात और दीपक स्कूल पहुंच गए और वहां नकल होने की बात कही. दोनों ने स्वयं को पत्रकार बताते हुए स्कूल के प्राचार्य टीकम से पैसे की मांग की.उन्होंने बताया कि टीकम की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और रविवार को जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि प्रभात को पुलिस ने कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया है.